img-fluid

जिले की चार तहसीलों में आए 8 नए पॉजीटिव मामले

August 05, 2020


उज्जैन। कल रात स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में उज्जैन सहित तीन अन्य तहसीलों में कुल 8 कोरोना पॉजीटिव पाए गए, इनमें उज्जैन शहरी क्षेत्र के 5 तथा नागदा, महिदपुर और बडऩगर तहसील का एक-एक मरीज शामिल है। मंगलवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक कल मात्र 178 नमूनों की जाँच रिपोर्ट ही आ पाई। इनमें से 8 पॉजीटिव केस निकले हैं। उज्जैन शहरी क्षेत्र के 5 मरीजों में अंकपात मार्ग निकास चौराहा का 49 वर्षीय पुरुष, तृप्ति हाईट्स का 39 वर्षीय पुरुष, आदर्श नगर नागझिरी का 42 वर्षीय पुरुष पॉजीटिव आया है। इनके अलावा बसंत विहार कॉलोनी में पोरवाल आटा चक्की संचालित करने वाले बुजुर्ग दंपत्ति जिनमें पुरुष की उम्र 74 और महिला की उम्र 65 साल है पॉजीटिव आए हैं। चक्की संचालित करने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के कोरोन पॉजीटिव आने के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए हैं, जिन्होंने हाल ही में उनकी चक्की पर गेहूँ पिसवाए हैं। आम तौर पर स्वास्थ्य विभाग रोजाना 800 से लेकर 1000 तक नमूनों की जाँच रिपोर्ट जारी करता है लेकिन कल मात्र पौने 200 के लगभग ही रिपोर्ट आई। अभी तक कुल 158 एक्टिव केस चल रहे हैं। हालांकि कल ठीक होने पर 13 मरीजों की छुट्टी भी की गई। इसी के साथ ठीक होकर घर लौट चुके मरीजों की संख्या 1006 तक पहुँच गई है। जबकि पॉजीटिव केस का आंकड़ा 1238 हो गया है।

Share:

कोरोना के प्रकोप में इस्कॉन, कृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास नहीं

Wed Aug 5 , 2020
उज्जैन। आज से ठीक एक सप्ताह बाद बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनेगा लेकिन इस बार इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी नहीं मन पाएगी। इसके पीछे कारण यह है कि यहाँ रहकर शिक्षा ग्रहण करने वाले दो ब्रह्मचारी युवक कोरोना संक्रमित हो गए हैं तथा एक का ईलाज उज्जैन में तथा दूसरे का इंदौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved