मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी के साथ शुरुआत की है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
सुबह 9:30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 374.42 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,062 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहींं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 109.50 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,204.75 के आसपास कारोबार कर रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved