• img-fluid

    कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी, लोगों को राहत

  • August 05, 2020

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी देखने को मिल रही है। ओपेक के उत्पादन बढ़ने से ओवरसप्लाई को लेकर चिंता पैदा हो गई है, जिसके चलते कीमतों पर दबाव है। इसके अलावा अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों से कीमतों में कमजोरी देखने को मिल रही है।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में कमजोरी होने की वजह से भारत में लोगों को राहत मिल रही है। तेल कंपनियां घरेलू स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी नहीं कर रही हैं। जिससे आम आदमी पर महंगाई का बोझ नहीं पड़ रहा है।

    बुधवार को भी डीजल-पेट्रोल के दाम में कोई उबाल नहीं आने से लोगों को राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया।

    आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.05, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 77.06, 80.11 और 78.86 रुपये है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक की शुरुआत मजबूती के साथ

    Wed Aug 5 , 2020
    मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी के साथ शुरुआत की है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved