• img-fluid

    बिल के विवाद में ढाबे पर नौकर की हत्या

  • August 05, 2020


    – देर रात पहुंचे थे शराब के नशे में युवक, ढाबा खुलवाया, खाना खाया और किया विवाद
    इंदौर। बायपास स्थित चमन ढाबे में कल देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने खाना खाने के बाद बिल को लेकर हुए विवाद में ढाबे के नौकर की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। अभी तक कातिलों का सुराग नहीं लगा है।
    पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने बताया कि लसूडिय़ा क्षेत्र स्थित चमन ढाबा जो बंद हो चुका था, पर रात 12 बजे कुछ अज्ञात बदमाश पहुंचे, जो शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने ढाबे के कर्मचारियों को धौंस-दपट देकर ढाबा खुलवाया, खाना खाया, बिल 600 रुपए का बना था। जब नौकर ने बिल चुकाने को कहा तो वह 200 रुपए देने लगे। इसी बात को लेकर बदमाशों का ढाबे के नौकर 40 वर्षीय अरविंद पिता हीरामल निवासी राजमोहली (भिंड) से विवाद हुआ और इसी दौरान बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। एक बदमाश ने चाकू से नौकर की हत्या कर दी और लाश को वहीं छोडक़र भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि इस ढाबे में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। फिलहाल लसूडिय़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जगह-जगह आरोपियों की तलाश की जा रही है। उधर थाना प्रभारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हत्यारे एक कार में सवार होकर आए थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह संभ्रांत परिवार के होंगे। गौरतलब है कि लसूडिय़ा क्षेत्र में एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी और लाश को ढाबली के पास पुलिया के पास छोडक़र भाग खड़े हुए थे। अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

    Share:

    तीन और विधायक पायलट के संपर्क में

    Wed Aug 5 , 2020
    गहलोत खेमे में हड़कंप जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के तीन और विधायकों के सचिन पायलट कैंप के संपर्क में होने की खबर के बाद गहलोत खेमा सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री ने अपने समर्थक विधायकों के अकेले में बात करने पर रोक लगा दी है। वहीं सीआईडी की एक स्पेशल टीम को जैसलमेर भेजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved