नई दिल्ली. आज कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन तेजी के साथ शुरूआत करने के बाद बाजार तेजी के साथ ही बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ 748.31 अंक ऊपर 37687.91 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.94 फीसदी ऊपर 211.25 अंकों की तेजी के साथ 11102.85 के स्तर पर बंद हुआ.
तेजी के साथ कारोबारी दिन का अंत करने वाले शेयरों की बात करें तो, आज रिलायंस, जी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, डॉक्टर रेड्डी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, गेल, ग्रासिम, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 75.04 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अब बात अगर आज की टॉप 5 कंपनियों की करें तो वैभव ग्लोबल, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कैपलिन पॉइंट, और जीई शिपिंग आज की टॉप 5 गेनर रही हैं. (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved