75 लोग आइसोलेट किए गए, 3 डिप्टी CM भी
बेंगलुरु। कर्नाटक में कुछ शीर्ष नेताओं के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने से राज्य में कई सरकारी कर्मचारियों के संक्रमित होने का डर है, जिससे राज्य में डर का माहौल है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व सीएम सिद्धारमैया दोनों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से तेजी से टेस्टिंग की जा रही है। येदियुरप्पा के छह कर्मचारी पहले ही संक्रमित पाये जा चुके हैं, जबकि उनके 75 प्राथमिक संपर्कों की पहचान की गई है, उनकी टेस्टिंग की गई है और सभी को नतीजे आने तक घर पर अलग रहने के लिए कहा गया है। इन लोगों में सीएम का परिवार, करीबी दोस्त, घर के रखवाले, सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर शामिल हैं।
संक्रमित पाए गए छह कर्मचारी, उस पहले बैच के 30 कर्मचारियों में शामिल थे, जिनका टेस्ट किया गया था। अन्य 45 कर्मचारियों के टेस्टिंग परिणाम की प्रतीक्षा है। येदियुरप्पा ने पिछले एक हफ्ते में तीन डिप्टी सीएम, राज्यपाल, अपने मंत्रिमंडल के 7 मंत्रियों के साथ-साथ 10 विधायकों के साथ मुलाकात की थी।
येदियुरप्पा ने 10 वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत भी की थी और उन्होंने पदभार संभालने पर नए बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर कमल पंत को शुभकामनाएं दी थीं। पूर्व ISRO वैज्ञानिक के कस्तूरीरंगन एक और प्रतिष्ठित व्यक्ति थे, जिन्हें सीएम ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने में उनके योगदान के लिए बधाई देने के लिए मुलाकात की थी। कस्तूरीरंगन ने NEP का मसौदा तैयार करने में मदद की थी।
जबकि 77 वर्षीय सीएम और उनकी बेटी मणिपाल अस्पताल में भर्ती थीं, तब पूर्व सीएम सिद्धारमैया मंगलवार को पॉजिटिव पाए जाने के बाद वहां पहुंचे। ट्विटर के माध्यम से जनता को सूचित करते हुए, सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें टेस्टिंग में पॉजिटिव पाया गया था और वे डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved