• img-fluid

    मुंबई से टकराया हाई टाइड, सागर से उठीं ऊंची लहरें

  • August 04, 2020

    • कांदिवली में भूस्खलन
    • हाइवे बंदपानी की निकासी के लिए 163 पंप
    • अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

    मुंबई। मुंबई में हाई टाइड के साथ भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। इनकी ऊंचाई 4.51 मीटर तक बताई जा रही है। भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर चुका है। लोअर परेल, दादर, हिंदमाता, किंग्स सर्किल, सायन, चेंबुर, अंधेरी, सांताक्रूज और कई इलाकों में सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
    पश्चिमी रेलवे ने पहले बांद्रा और चर्चगेट के बीच ट्रेन सेवा निलंबित कर दी थी। हालांकि मंगलवार को चर्चगेट से 12 बजकर 5 मिनट पर पहली स्लो ट्रेन और अंधेरी से 11 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन रवाना हुई। कुछ उपनगरों 300 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक कोलाबा और सांताक्रूज में 6 मिमी और 19 मिमी बारिश हुई जबकि ठाणे में 16 मिमी बारिश हुई। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और उत्तरी कोंकण में रेड अलर्ट जारी किया है और अगले 24 घंटे में बहुत तेज बारिश की संभावना जताई है।
    मुंबई में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया, ‘मुंबई में सोमवार शाम 7 बजे बारिश शुरू हुई और आज सुबह 5 से 6 बजे के करीब धीमी हुई। 10 घंटे में मुंबई में 239 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के चलते मीठी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया और खतरे के निशान 27 मीटर से ऊपर पहुंच गया। आज सुबह यह 34 मीटर तक पहुंच गया। हमने निचले इलाके की झुग्गी बस्तियों से लोगों को निकालना शुरू किया। अब जलस्तर 24 तक आ गया है। पानी की निकासी के लिए 163 पंपों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुंबई के किंग्स सर्कल इलाके में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति है। यहां पुल के नीचे लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। कई पानी घुसने के कारण कई वाहन खराब हो गए। वहीं वेस्टर्न हाइवे पर मराठा कॉलोनी के पास सांताक्रूज में भारी बारिश के चलते सड़कें तलाब बनी हुईं।
    कांदिवली के समता नगर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे में भूस्खलन के चलते एयरपोर्ट और शहर की जाने वाला हाइवे एक तरफ से बंद कर दिया गया है। साथ ही ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। सेंट्रल रेलवे के अनुसार, हाई टाइड के चलते जलभराव के कारण वडाला और परेल की मेन लाइन व हार्बर लाइन पर उपनगरीय सर्विस निलंबित कर दी गई हैं। यहां उपनगरीय ट्रेनें किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। डाउन मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें री-शेड्यूल की जा रही हैं। वेस्टर्न रेलवे के अनुसार, दादर और प्रभादेवी में भी जलभराव के कारण विरार-अंधेरी-बांद्रा के बीच विशेष उपनगरीय सर्विस चलाई जा रही है। जबकि बांद्रा-चर्चगेट के बीच सर्विस सस्पेंड है।

    Share:

    कोरोना काल में कल से आमने-सामने होंगे इंग्लैंड और पाकिस्तान

    Tue Aug 4 , 2020
    मैनचेस्टर। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला कल से शुरू होने जा रही है। यह कोरोना काल के बीच दूसरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। कोरोनावायरस के बीच मार्च के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी इंग्लैंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved