img-fluid

चोइथराम मंडी के तीनों सेक्टर खुलने और बंद होने का समय तय किया

August 04, 2020


आज से आलू-प्याज और रात्रि में सब्जियों का काम भी होगा
इन्दौर। प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान तय किए गए नियमों का पालन हो, इसके लिए मंडी प्रशासन ने पहली बार मंडी के तीनों सेक्टर खुलने और बंद रहने का समय निर्धारित किया है। नियमों का पालन न करने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई भी की जाएगी।
मंडी में हजारों की संख्या में दुकानें हैं और यहां लाखों रुपए का प्रतिदिन कार्य होता है। पिछले दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते ढाई महीने से अधिक समय तक मंडी बंद रही थी। बाद में विशेष शर्तों के आधार पर मंडी को खोला गया तो यहां नियम-कायदों की जमकर धज्जियां उड़ीं। उसके बाद मंडी को फिर से बंद करा दिया गया। यहां के व्यापारियों ने लगातार सांसद शंकर लालवानी और भाजपा नेताओं के माध्यम से जिला प्रशासन तक अपनी बात रखी, जिसके बाद मंडी को फिर से खोलने की अनुमति दी गई। मंडी एसो. के प्रकाश परिडवाल के अनुसार यहां की तमाम एसो. के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसके बाद मंडी के तीन सेक्टर बनाए गए हैं। मंडी प्रशासन ने तीनों सेक्टरों को खोलने और बंद होने का समय निर्धारित किया।
मंडियों के खुलने का समय यह रहेगा
मंडी प्रशासन द्वारा मंडी को तीन सेक्टर में विभाजित किया गया है। तीनों सेक्टरों के खुलने और बंद होने का अलग-अलग समय रहेगा। फल मंडी का समय प्रात: 6 से शाम 6 बजे तक रहेगा। वहीं आलू-प्याज मंडी में कामकाज प्रात: 8 से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। सब्जी मंडी में कामकाज रात्रिकालीन होगा और यह मंडी रात 10 से सुबह 7 बजे तक खुली रहेगी। मंडी में खेरची का व्यापार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, सिर्फ थोक व्यवसाय ही चलेगा।

Share:

9 नए इलाकों में 12 कोरोना मरीजों की दस्तक

Tue Aug 4 , 2020
इंदौर। प्रशासन द्वारा देर रात जारी की गई सूची में 9 नए इलाकों में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें बोरिया हातोद, टीचर्स कॉलोनी, बर्फानी नगर, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved