सिरोही, 03 अगस्त । आबूरोड रेलवे स्टेशन स्थित डीजल शेड के स्टोर रूम में सोमवार सुबह आग लग गई। आगजनी की जानकारी मिलने पर रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर थाना पुलिस व दो दमकल वाहनों की सहायता से आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।
आबूरोड रेलवे स्टेशन स्थित डीजल शेड पर स्टोर रूम में अचानक सोमवार सवेरे आग लग गई। स्टोर रूम से धुआं उठने पर रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद आग बुझाने के यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आबूरोड शहर थानाधिकारी अनिल कुमार भी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरे दमकल को बुलाया गया। नगरपालिका और गेल के दो दमकल वाहन मौके पर हैं, जो आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर दो दमकलों के साथ आरपीएफ थानाधिकारी प्रदीप कुमार, स्टेशन मास्टर सहित रेलवे के तकनीकी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद हैं। 3 घंटे की कोशिश के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved