• img-fluid

    देसी स्टाइल में बने रक्षाबंधन के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

  • August 03, 2020

    कला किसी परिचय का मोहताज नहीं होती है।यह साबित कर दिया है बेगूसराय के तीन नवोदित कलाकारों ने। रक्षाबंधन के मौके पर यूं तो प्रत्येक साल ढेर सारे गीत बनाए जाते हैं। लेकिन बेगूसराय में भाई-बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन पर तीन नए कलाकारों द्वारा बनाए गए वीडियो सांग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। वीडियो में गाना पुराना है भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, लेकिन बनाने का शुद्ध देसी स्टाइल कुछ ऐसा है कि वीडियो बनने के पांच दिन के अंदर तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और शेयर किया है। इस वीडियो की सबसे अच्छी बात यह रही कि सभी वर्ग के दर्शकों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है। इस वीडियो में काम कर रहे कलाकार हैं बेगूसराय मुंगेरीगंज मुहल्ला निवासी अभिषेक कुमार झा, अभिषेक के छोटे भाई अविनाश कुमार झा तथा श्रुति वर्मा। मुंबई के एचडीएफसी बैंक में काम करने वाले अभिषेक और अविनाश अभी लॉकडाउन में घर आए हुए हैं, जबकि श्रुति वर्मा घर पर ही रहती है और कला की बारीकी समझ रही है। तीनों ने पहली बार इस तरह के वीडियो सांग में अपनी भूमिका निभाई है। इस वीडियो से स्थानीय डिजिटल की दुनिया ने भाई-बहन के त्योहार में भी ट्विस्ट ला दिया है। व्हाट्स ऐप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा यह वीडियो त्योहार का आनंद दोगुना करने के लिए काफी है। सोशल मीडिया का इतना असर है कि भाई-बहन एक-दूसरे को अलग अंदाज में वीडियो शेयर कर बधाई देते हैं। अभिषेक ने बताया कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में लोग अपनी बहन को भूलते जा रहे हैं। रक्षाबंधन जैसा पवित्र पर्व फीका होता जा रहा हैं। हमलोग ने समाज में भाई-बहन के अटूट रिश्ते को फिर से जीवंत करने का प्रयास किया है। लेकिन यह वीडियो इतना वायरल हो जाएगा कभी सोचा भी नहीं था।

    Share:

    मप्र में कोरोना से और 10 लोगों की मौत, रिकार्ड 921 नये मामले आए सामने

    Mon Aug 3 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 921 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 33 हजार 535 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved