नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेम और विश्वास के अटूट रिश्तों के त्योहार रक्षाबंधन पर देशवासियों को सोमवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
राष्ट्रपति श्री कोविंद ने ट्वीट करके कहा, “ रक्षाबंधन पर सभी देशवासियों को बधाई! राखी प्रेम और विश्वास का वह अटूट धागा है जो बहनों को भाइयों से जोड़ता है।” उन्होंने आगे लिखा, “ आइए, आज हम सब महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दोहराएं।”
रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई! राखी प्रेम और विश्वास का वह अटूट धागा है जो बहनों को भाइयों से जोड़ता है। आइए, आज हम सब महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दोहराएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 3, 2020
Greetings on Raksha Bandhan! Rakhi is the sacred thread of love and trust that connects sisters with brothers in a special bond. On this day, let us reiterate our commitment to secure the honour and dignity of women.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 3, 2020
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रक्षाबंधन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि राखी भाई बहन के पवित्र स्नेह की प्रतीक है जो नारी की गरिमा और सम्मान की रक्षा की अपेक्षा भी करती है। श्री नायडू ने सोमवार को एक संदेश में कहा कि देश और दुनिया में रक्षा बंधन का पर्व भाई- बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व भाई और बहन के प्रेम और स्नेह को मजबूत करता है।
उन्होंने कहा कि परिवार और समाज में माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और उनका सशक्तिकरण सभी का दायित्व है। रक्षाबंधन समाज में बंधुत्व की भावना का भी प्रतीक है। नायडू ने कहा, “ महामारी के इस दौर में परस्पर सहिष्णुता, संक्रमण से प्रभावित लोगों और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति और सहायता, बंदी के कारण प्रभावित हुए श्रमिक भाइयों को हर संभव मदद ….यही इस रक्षाबंधन को सार्थक बनाएगी।”
उप राष्ट्रपति ने कहा कि इस पवित्र पर्व पर सबकों को महिलाओं की गरिमा, प्रतिष्ठा और सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। समाज को महिलाओं को विकास के पूरे अवसर देने चाहिये जिससे वे अपनी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने इस अवसर पर देश में शांति, सदभावना और समृद्धि की कामना भी की।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामना संदेश देते हुए ट्वीट किया, “ रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved