पटनाः कोरोना संक्रमण से बिहार जुझ रहा है। इसके लिए सरकार के सारे नुमाइंदे निपटने के दावे कर रहे हैं। बावजूद इसके दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर होकर सियासी पारा को हाईक दे रही है।
अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश सरकार पर कोरोना जांच के आंकड़ों मे बड़ा गेम खेल रही है। आगे तेजस्वी ने लिखा है……कि लगभग 5 महीनों बाद भी अब टेस्ट संख्या बढ़ाने के लिए ये एंटीजन टेस्ट बढ़ा रहे है और आऱटी-पीसीआर टेस्ट नाम मात्र किए जा रहे हैं। एंटीजेन टेस्ट में जांच की सटीकता का सही पता नहीं लगता। अगर संक्रमण की वास्तविक स्थिति को जांचना है तो आऱटी-पीसीआर टेस्ट्स की संख्या बढ़ानी होगी। फिर आगाह कर रहे है कि अपनी विफलताएं छिपाने के लिए लोगों की जान के साथ मत खेलिए। देश जान चुका है बिहार के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved