– खजराना क्षेत्र में हुई वारदात, रक्तरंजित शव को झाडिय़ों में फेंककर भागे बदमाश
इन्दौर। खजराना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बायपास पर राजबाग गार्डन के पीछे अज्ञात बदमाशों ने एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी और बाद में शव को झाडिय़ों में फेंककर भाग खड़े हुए। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि हत्या किसी रंजिश के चलते की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात बायपास पर राजबाग गार्डन के पीछे बघेला फार्म हाउस के पास एक युवती की रक्त रंजित लाश मिली है, जिसे पुलिस खजराना ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भिजवाया है। 25 वर्षीय युवती का घातक हथियार से गला रेता गया है। खजराना थाने के उपनिरीक्षक आनंद राय ने बताया कि युवती की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके दाहिने हाथ पर अंगे्रेजी में एसडी और हिन्दी में ओम गुदा हुआ है। जांच पड़ताल के दौरान फिलहाल अभी तक ऐसा कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि युवती कहां की रहने वाली है और उसकी हत्या करने वाले कौन लोग है। पुलिस आज सुबह मौके पर पहुंची थी और वहां हथियार तलाशती रही, जिससे युवती का गला रेता गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या के पीछे अवैध संबंध भी हो सकते है। यह आशंका भी जताई जा रही है कि कोई कार सवार उसे मारकर यहां फेंक गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved