• img-fluid

    अब 4 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा आएगा बिजली का बिल

  • August 02, 2020


    इदौर। प्रदेश में जुलाई का बिल 4 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा हुआ आएगा। जुलाई माह की शुरुआत में मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी ने फ्यूल कॉस्ट बढ़ा दी थी। यह कॉस्ट 4 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। इस लिहाज से जुलाई माह का बिजली बिल 4 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा हुआ आएगा। जानकारी के अनुसार पूर्व में फ्यूल कॉस्ट 9 पैसे प्रति यूनिट थी।
    इसमें जुलाई के शुरू में 4 पैसे की वृद्धि की गई, जिसके बाद यह बढ़कर 13 पैसे प्रति यूनिट तक हो गई है। जुलाई माह की रीडिंग बिजली वितरण कंपनी ने शुरू कर दी है, इसलिए इसे इस माह से ही बढ़ाया जाएगा। बिजली बनाने में उपयोग किए जाने वाले कोयला, डीजल सहित अन्य वस्तुएं जो फ्यूल की श्रेणी में आती हैं, उनकी कीमत बढऩे या कम होने पर फ्यूल कॉस्ट बढ़ाई या घटाई जाती है। इस बार फ्यूल की कीमत में इजाफा हुआ है। विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरों को लेकर कवायद शुरू कर दी है।
    टैरिफ में दिखेगा कोरोना का असर
    जानकारी के मुताबिक इस बार बिजली के नए टैरिफ में कोरोना का असर साफ दिखाई देगा। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग पहले ही आर्थिक परेशानी से जूझ रहे उपभोक्ताओं पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा। ऐसे में इस बार बिजली के दामों में 3 से 4 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी हो सकती है। मध्यप्रदेश की तीनों ही बिजली वितरण कंपनियों ने मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के सामने 4 माह पहले ही बिजली की दर बढ़ाने का प्रस्ताव पेश कर दिया था। मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने तीनों बिजली वितरण क्षेत्र की कंपनियों को बिजली की दरें नहीं बढ़ाने पर कम से कम 2000 करोड़ का नुकसान होने की आशंका जताई थी।

    Share:

    जल्द घोषित होगी प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी

    Sun Aug 2 , 2020
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों से मांगे नाम भोपाल। प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी जल्द घोषित होगी। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जिलाध्यक्षों से नाम मांगे हैं। जानकारी के अनुसार,भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति और मोर्चों के साथ प्रकल्पों में अब डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, प्रोफेसर व चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ प्रबुद्ध लोग भी दिखाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved