भोपाल। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एक बार फिर किल कोरोना अभियान शुरू किया है। इस अभियान को पांच विभाग गृह, नगरीय प्रशासन, पंचायत, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मिलकर चलाएंगे। अभियान के दौरान निगरानी एवं समन्वय के लिये गृह विभाग को राज्य-स्तर पर नोडल विभाग बनाया गया है। अभियान-2 के दौरान संक्रमण रोकने के लिये मास्क/फेस कवर पहनने की अनिवार्यता एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन तथा भीड़-भाड़ से बचने के लिये सतत् रूप से जन-जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ ही जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा ने कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि शासन द्वारा एक अगस्त से 14 अगस्त तक ‘किल कोरोना अभियान-2Ó चलाया जा रहा है। अभियान की थीम ‘संकल्प की चेन जोड़ो-संक्रमण की चेन तोड़ोÓ है। इसके साथ ही ‘एक मास्क-अनेक जिंदगी’ और ‘रोको-टोकोÓ की कार्यवाही भी सतत् रूप से जारी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त के बाद आर्थिक गतिविधियों के संचालन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तर से किसी भी तरह के लॉकडाउन का आदेश बिना गृह विभाग की पूर्व अनुमति के जारी नहीं किया जाएगा।
वर्चुअल रैली कर सकते हैं नेता
जन-प्रतिनिधियों द्वारा सार्वजनिक दौरा कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे तथा क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों के शिलान्यास, भूमि-पूजन एवं लोकार्पण आदि आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। शिलान्यास, भूमि-पूजन/लोकार्पण आदि कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग के मापदण्डों का पालन करते हुए आयोजित किये जा सकते हैं। इस अवधि में सभी प्रकार की राजनैतिक रैलियों का आयोजन भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जन-प्रतिनिधि गण अपने क्षेत्र में ऑनलाइन वर्चुअल रैलियों का आयोजन कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved