• img-fluid

    होटलों में रह रहे 121 विधायकों के वेतन-भत्ते रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

  • August 02, 2020


    जयपुर। राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक का एक केंद्र राजस्थान हाईकोर्ट बना हुआ है। पहले सचिन पायलट फिर मदन दिलावर और उसके बाद बसपा की ओर से दायर याचिकाओं पर हो रही सुनवाई के चलते सबकी नजरें राजस्थान हाईकोर्ट पर लगी हुई है। वहीं, अब प्रदेश में चल रहे इसी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एक और याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है। विवेक सिंह जादौन की ओर से दायर की गई इस जनहित याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि वो पिछले तीन सप्ताह से पांच सितारा होटलों में ठहरे हुए करीब 121 विधायकों के वेतन-भत्ते रोकने का आदेश दें।
    करीब ढाई लाख रुपए प्रति माह मिलते हैं विधायकों को
    याचिका में कहा गया है कि राजस्थान में एक विधायक को वेतन व भत्ते मिलाकर करीब ढाई लाख रुपए प्रति माह मिलते हैं। वहीं, अगर इसमें उनको मिलने वाले रेल,फ्लाइट और फर्नीचर के खर्चे को मिला दिया जाए तो यह राशि तीन लाख रुपए के करीब हो जाती है।
    प्रति विधायक देय वेतन भत्ते
    सैलेरी- 40000/- प्रति माह
    विधानसभा क्षेत्र भत्ता- 70000/- प्रति माह
    हाउस रेंट भत्ता- 30000/- प्रति माह
    टेलीफोन भत्ता- 2500/- प्रति माह
    डेली भत्ता- 2000/- (राज्य के अंदर), 2500/- (राज्य के बाहर)
    निजी सचिव भत्ता- 30000/- प्रति माह
    वाहन भत्ता- 45000/- प्रति माह
    ट्रेन, प्लेन और स्टीमर भत्ता- 3 लाख प्रति वर्ष
    फर्नीचर भत्ता- 80000/- प्रति वर्ष
    काम नहीं तो वेतन नहीं
    याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हमने अपनी याचिका में कहा है कि प्रदेश में दो नेता अपने-अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसके चलते एक गुट के करीब 102 विधायक प्रदेश में और दूसरे गुट के 19 विधायक हरियाणा में पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं।
    ऐसे में ये विधायक पिछले तीन सप्ताह से अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं गए हैं, जबकि इन्हें देय वेतन भत्ते अपने क्षेत्र में रहने तथा विधानसभा सत्र आहूत होने पर क्षेत्र में नहीं रहने पर भी देय होते हैं। अभी ये विधायक फाइव स्टार होटल्स का लुत्फ उठा रहे हैं, जबकि इनके क्षेत्र में जनता कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है। ऐसे में बिना काम के उन्हें वेतन नहीं दिया जाना चाहिए। वहीं, इस अवधि का वेतन अगर दे दिया गया है तो उसकी रिकवरी इन विधायकों से की जाए।

    Share:

    बाइडेन यदि जीते तो अमेरिका की विदेश नीति में बड़े बदलाव होंगे

    Sun Aug 2 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन यदि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल कर लेते हैं, तो अमेरिका की विदेश नीति में बड़े बदलाव किए जाने की संभावना है। बाइडेन सत्ता में आने पर देश के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ अहम और सबसे साहसिक कदमों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved