पटना। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। कोरोना से संक्रमित लोगों को तो सरकारी अस्पतालों में घुसने ही नहीं दिया जाता। उन्हें बाहर से ही यह कह कर भगा दिया जाता है कि यहां बेड खाली नहीं है। दूसरी तरफ़ कोरोना संक्रमित लोग जब निजी अस्पताल में जाते हैं तो उन्हें पहले एक लाख रुपए जमा करने को कहा जाता है। ऐसे में बिहार की ग़रीब जनता जाए तो जाये कहां।
राणा ने भाजपा से सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत ग़रीब लोगों का जो पांच-पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कराया था उसका क्या हुआ। क्यू नहीं निजी अस्पताल वाले उस बीमा की रकम से कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज करते हैं। अगर ग़रीब लोगों का इलाज मुफ़्त में नहीं होता है तो ये योजना भी जुमला ही है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved