मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के बाद कंगना रनौत बॉलीवुड एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने आगे आकर इसे मर्डर करार दिया। उन्होंने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा सहित कई बड़े प्रोड्यूसर औरे सेलेब्स पर सुशांत का करियर तबाह करने का आरोप लगाया और जिसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए, जिसके चलते सुशांत ने सुसाइड किया। फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस बीच कंगना के इंटरव्यू में लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया।
अब कंगना एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री ने सुशांत की हत्या को सुसाइड घोषित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर कैंपेन चलाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी आड़े हाथ लिया।
कंगना की टीम ने ट्वीट कर लिखा,”सुशांत के परिवार और दोस्त समिता ने पुष्टि की थी कि वह इंडस्ट्री छोड़ने वाला था। उसे घुटन होती थी और वह डरा हुआ था।
Sushant’s family and friend Samita has confirmed he wanted to leave the industry he was suffocated and fearful,he kept saying they will kill him and world’s best CM declared his murder a suicide in 2 mins, and movie mafia vultures started mental illness campaigns 👏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 1, 2020
कंगना ने ट्वीट में आगे लिखा,”वह (सुशांत सिंह राजपूत) हमेशा कहता था कि वे उसे मार डालेंगे और दुनिया के सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री ने दो मिनट में हत्या को आत्महत्या में बदल दिया और मूवी माफिया गिद्धों ने मानसिक बीमारी को लेकर कैंपेन चलाना शुरू कर दिया.”
बता दें कि दीपिका पादुकोण काफी वक्त से मानसिक बीमारी को लेकर काम कर रही हैं। उनका एक एनजीओ भी है। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद वह सोशल मीडिया मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बात कर रही हैं लोगों को इसके बारे में जागरुक कर रही हैं। दो दिन पहले भी कंगना ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि दीपिका ने अपनी शादी में पाकिस्तानी एजेंट को बुलाया था, लेकिन सुशांत और उन्हें न्यौता नहीं दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved