भोपाल। आज ईद उल अजहा का पर्व घरों में रहकर मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते पहली बार समाज की मस्जिदों पर सामूहिक ईद उल अजहा पर्व पर नमाज अदा नहीं हो सकी। ईदगाह पर सिर्फ कुछ लोगों ने ही नमाज पढ़ी। घरों में ही नमाज अदा की और पूरी दुनिया में अमन-चैन और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए दुआ की गई।
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हमारे धर्मगुरु ने आदेश दिया था कि शासन के निर्देश और नियमों का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाएं। इसलिए समाज ने इस बार न तो मस्जिदों में नमाज अदा की और न ही हर साल ईद पर होने वाले बयान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले सुबह छह बजे सभी लोगों ने घरों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की, इसके बाद एक दूसरे को मुबारकबाद दी। दुआओ के साथ दिनभर सोशल मीडिया पर मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा। शहर का सुन्नी समुदाय आज ईद उल अजहा का त्योहार मनाएगा। इससे पहले शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने शहर सहित आसपास के जिलों में रहने वाले मुस्लिमों से अपील की है कि वह ईद के पर्व पर शासन द्वारा निर्धारित सभी तरह के नियमों का पालन करें। ईदगाह पर सिर्फ कुछ लोगों ने ही नमाज पढ़ी। इसके लिए पहले ही नाम तय कर लिए गए थे। सुबह ईद की नमाज के बाद अपने-अपने घरों में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved