भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर बधाई दी तो प्रदेश की राजनीति में गरमाहट आने लगी है। कमलनाथ ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर मंदिर निर्माण के लिए देश के लोगों को बधाइयां दी, लेकिन इसके ठीक बाद बीजेपी नेताओं ने उन्हें इसमें कांग्रेस की भूमिका के लिए घेरना शुरू कर दिया।
कमलनाथ ने शुक्रवार शाम जारी वीडियो संदेश में कहा कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है और ऐसा केवल भारत में ही संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर बनने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी और यह मौका उनकी उम्मीदों के पूरे होने का है।
मै अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।
—कमलनाथ pic.twitter.com/18RI3arOMs— MP Congress (@INCMP) July 31, 2020
हालांकि, इसके ठीक बाद बीजेपी नेता गोविंद मालू ने कमलनाथ को नसीहत दे डाली। मालू ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता से बाहर आने के बाद आपको भगवान राम याद आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर जब बहस चल रही थी, तब कांग्रेस के नेता उसमें अड़ंगे डाल रहे थे। अदालत में हलफनामा देकर कांग्रेसी भगवान राम को काल्पनिक साबित करने की कोशिश कर रहे थे। मालू ने ट्विटर पर कहा कि कमलनाथ पहले उन कांग्रेसियों को समझाएं जो मंदिर बनने में रुकावटें खड़ी कर रहे थे।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है। इस पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। ओवैसी ने कमलनाथ के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ज़ालिम! दिल की बात जुबां पर आ ही गई।’ असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि आपको कार्यालय खोलकर मंदिर के लिए चंदा भी मांग लेना चाहिए।
ज़ालिम! दिल की बात जुबां पर आ ही गई.
You shouldn't stop here. My suggestion is that every Congress office in India should donate sand for the construction of Mandir in Ayodhya https://t.co/MZDGc7TtrR
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 31, 2020
बता दें कि लंबे इंतजार और सालों चली अदालती प्रक्रियाओं के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण का काम शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को इसके भूमि पूजन के लिए अयोध्या जाने वाले हैं। इसके लिए अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved