अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों 11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। दोनों पिता-पुत्र आइसोलेशन वार्ड में हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और वह रोजाना अपने प्रशंसकों के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं, वहीं जूनियर बच्चन भी इन दिनों अस्पताल से सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल के गलियारे की तस्वीर शेयर की है। अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा-‘टनल के आखिरी छोर पर प्रकाश!’ साथ ही अभिषेक ने हैशटैग लेटनाइटवॉक्स लगाया।
अभिषेक बच्चन के पोस्ट पर उनके फैंस और सेलिब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं उनकी बड़ी बहन श्वेता बच्चन ने लिखा-‘जल्दी।’ निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने लिखा-‘जल्दी ठीक हो जाओ जूनियर।’ इससे पहले अभिषेक ने अस्पताल से डूबते सूरज की एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था-‘हमेशा विश्वास रखो कि सूरज फिर चमकेगा! हमेशा।’ इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन, जोया अख्तर समेत कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं श्वेता बच्चन ने अपने भाई के जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए लिखा-‘ताकत तुम्हारे साथ हमेशा रहे।’
वहीं दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अस्पताल से जीवन की चुनौतियों, बीमारी और संघर्ष के साथ ही प्रेरणात्मक बातें लिख रहे हैं। बच्चन परिवार लगातार अपने प्रशंसकों के लिए आभार भरे संदेश साझा कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार के इस मुश्किल समय में नकारात्मकता भरे संदेश लिखा था जिसे अमिताभ बच्चन काफी आहत हुए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी दिखाया था। हाल में अभिषेक की पत्नी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन ने हाल में डिजिटल डेब्यू किया है। उनकी वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 जुलाई को रिलीज हुई थी। अभिषेक बच्चन कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित ‘द बिग बुल’ में नजर आएंगे। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। इसके अलावा वह अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ में नजर आएंगे। अभिषेक बच्चन शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। पिछले महीने अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे किए हैं।