img-fluid

हांगकांग में होनेवाले संसदीय चुनाव एक साल के लिए टले

August 01, 2020


हांगकांग । हांगकांग की नेता कैरी लाम ने छह सितंबर को होने वाले लेजिस्लेटिव काउंसिल (संसद) के चुनाव एक साल तक के लिए टाल दिए हैं। इसके पीछे उन्होंने शहर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप का हवाला दिया है। हालांकि माना जा रहा है कि लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारियों की संभावित जीत को देखते हुए चीन के इस अर्धस्वायत्त क्षेत्र की सरकार ने यह कदम उठाया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सरकार ने 12 लोकतंत्र समर्थक प्रत्याशियों को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था।

हांगकांग की सरकार चुनाव को एक साल तक टालने के निर्णय को कानूनी जामा पहनाने के लिए जल्द ही एक अध्यादेश लाएगी। लाम ने कहा कि स्थानीय सरकार के निर्णय को चीन की सरकार का पूरा समर्थन है। कैरी लाम ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पिछले सात महीनों में यह सबसे कठिन फैसला था। हम लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ देखना चाहते हैं। चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो, इसलिए यह निर्णय आवश्यक है। प्रशासनिक और राजनीतिक विकल्पों को तलाशने का काम चीन की संसद करेगी।’

चुनावों के टाले जाने को लोकतंत्र समर्थक विपक्ष के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। विपक्ष मान रहा था कि चीन द्वारा 30 जून को लागू किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की नाराजगी का फायदा उसे मिलेगा और संसद में वह आसानी से बहुमत हासिल कर लेगा। बता दें कि हांगकांग की संसद में जहां आधे सदस्यों का चुनाव सीधे जनता करती है वहीं बीजिंग समर्थक आधे सदस्यों की नियुक्ति की जाती है। 22 सांसदों के एक विपक्षी समूह ने कहा कि चुनावों में देरी के लिए महामारी का बहाना बनाया जा रहा है।

Share:

केजरीवाल सरकार ने बढ़ते कोरोना में दिल्ली वासियों को भाग्य भरोसे छोड़ दिया : गुप्ता

Sat Aug 1 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान दिल्ली के लोगों को भाग्य भरोसे छोड़ दिया। बीते नौ जून को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक गैर जिम्मेदाराना बयान देकर लोगों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved