• img-fluid

    पंजाब में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत, जांच के लिए बनाई गई SIT

  • July 31, 2020


    अमृतसर। पंजाब के अमृतसर और तरनतारन में जहरीली शराब पीने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुके हैं। पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही थाना तरसिक्क के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में एसआईटी बनाई गई है, जो सारे मामले की जांच करेगी।

    थाना तरसिक्का के गांव मुछल में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बलविंद्र सिंह (70), बलदेव सिंह, मंगल सिंह दिव्यांग, कुलदीप सिंह, दलबीर सिंह निवासी मुछल, कश्मीर सिंह व काला शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही देहाती पुलिस मौके पर तो पहुंची, मगर जांच का हवाला देकर किसी के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया। जिला अमृतसर देहाती के एस.एस.पी. विक्रमजीत दुग्गल ने मामले की जांच रिपोर्ट बनाने के लिए स्पैशल इंवैस्टीगेशन टीम का गठन किया है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि जिससे शराब ली गई है, उसके विरुद्ध केस दर्ज किया जाए।
    गांववालों का आरोप है कि यहां बहुत से घरों में अवैध शराब का कारोबार किया जाता है, जिसके बारे में पुलिस को पूरी जानकारी होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती। यही कारण है कि आज 5 घरों के लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जहरीली शराब पीने से मारे गए लोगों के परिजनों की मांग है कि आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया जाए।

    Share:

    राजधानी में तीन हजार जवानों की चौकसी के बीच चोरों का आतंक

    Fri Jul 31 , 2020
    भोपाल। राजधानी में टोटल लॉक डाउन का पालन कराने तीन हजार वाजनों की तैनाती की गई है। करीब 170 चेकिंग पाइंट लगाए गए हैं। शहर की सीमाओं पर 12 आउटर नाकों पर 24 घंटे पुलिस जवान मुस्तैद हैं। वहीं तमाम सुरक्षा दावों को चुनौती देते हुए भोपाल में स्क्रीय चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved