इंदौर। राऊ पुलिस ने चिटफंड कंपनी के चार डायरेक्टर और दो एजेंटों के खिलाफ जालसाजी की कार्रवाई की है। इनमें से एक एजेंट पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। राऊ पुलिस ने बताया कि राऊ के इमली बाजार के रामेश्वर पिता ओंकारलाल ने 8 साल पहले जीलाइफ इंडिया एंड कॉलोनाइजर लिमिटेड कंपनी में 3 लाख की एफडी कराई थी। एफडी पांच साल पक गई थी, लेकिन कंपनी के डायरेक्टर गिरीराज पांडे, दीपक शर्मा निवासी पचौर एजेंट अनिल पिता उमराव पटेल निवासी सांवेर, मनोज पिता लीलाधर निवासी राऊ ने राशी का भुगतान नहीं किया और जालसाजी की। जिसके बाद पुलिस ने इन पर कार्रवाई की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved