img-fluid

बिहार में बीते 24 घंटे रहे बेहद दर्दनाक

July 31, 2020

बिहार में भागलपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सुपौल जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 12 लोगों की डूबकर मौत हो गयी। भागलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के हरसो गांव निवासी तेलकु मुर्मू की दो पुत्री मृतिका मुर्मू (10) एवं मिरकु मुर्मू (06) और उसकी भतीजी कोमती मुर्मू (07) बुधवार की रात अन्यत्र गांव से खेत में रोपनी कर वापस घर लौट रही थी तभी रास्ते में मैनी नदी पार करने के दौरान तीनों की डूबकर मौत हो गयी।

दरभंगा से मिली सूचना के अनुसार, जिले के सदर थाना क्षेत्र में मोसिमपुर गांव के निकट कमला नदी में डूबने से रामसुधार यादव की 18 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी की मौत हो गई। वहीं जिले के बेनीपुर- कटवासा मार्ग में कुथना चौर के निकट बुधवार को सड़क के कटाव स्थल पर बाढ़ के पानी की तेज धार में बह गये दो बच्चों का शव आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बरामद कर लिया। मृतकों की पहचान आशू कुमार एवं प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है।

बेतिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के विशंभरा गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी आदर्श कुमार सिंह (14) और रौनक कुमार (09) की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गयी। मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। बगहा से मिली जानकारी के अनुसार जिले पिपरासी थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव निवासी सैफुननेशा (14) की नाले में गिरने से डूबकर मौत हो गई। गोपालगंज से प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बसौली गांव में बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गयी।

मृतक की पहचान सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर गांव निवासी सचिन कुमार (12) के रूप में की गयी है। वह बसौली गांव स्थित अपने नाना के घर रहता था। वहीं जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के हमीदपुर गांव निवासी सलेहरी देवी (60) की भी बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी। सुपौल से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के दुबियाही पंचायत निवासी संजीव कुमार (13) की नदी में डूबकर मौत हो गयी।

Share:

मिठाई वाले बोले-दुकान खुलवाओ

Fri Jul 31 , 2020
विजयवर्गीय मिठाई दुकान की ओपनिंग में पहुंचे तो आज या कल में सरकार स्तर पर हो सकता है रविवार को बाजार खोलने का निर्णय इन्दौर। कल एक मिठाई की दुकान के शुभारंभ में पहुंचे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को शहर के बड़े मिठाई निर्माताओं और विक्रेताओं ने घेर लिया और कहा कि रविवार के दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved