• img-fluid

    दिल्ली हाईकोर्ट और निचली अदालतों में 14 अगस्त तक कामकाज स्थगित

  • July 31, 2020

    नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट और दिल्ली की निचली अदालतों में 14 अगस्त तक कामकाज स्थगित करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार मनोज जैन के हस्ताक्षर से जारी आदेश में इस आशय का फैसला किया गया है। हाईकोर्ट की एडमिनिस्ट्रेटिव और जनरल सुपरविजन कमेटी ने ये फैसला किया है।

    पिछले 14 जुलाई को कोर्ट ने 31 जुलाई तक कामकाज स्थगित करने का आदेश दिया था। उसके पहले पिछले 29 जून को हाईकोर्ट ने 15 जुलाई तक कामकाज निलंबित करने का फैसला किया था। हाईकोर्ट में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक के लिस्टेड मामलों को सितंबर और अक्टूबर में लिस्ट करने का आदेश दिया गया है। 4 अगस्त को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 28 सितंबर को, 5 अगस्त को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 29 सितंबर को, 6 अगस्त को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 30 सितंबर को, 7 अगस्त को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 1 अक्टूबर को, 10 अगस्त को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 5 अक्टूबर को, 11 अगस्त को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 6 अक्टूबर को, 13 अगस्त को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 7 अक्टूबर को और 14 अगस्त को लिस्टेड मामलों की सुनवाई 8 अक्टूबर को को लिस्ट करने का आदेश दिया है।

    हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि निचली अदालतें जमानत, रोक इत्यादि अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई पहले के दिशानिर्देशों के मुताबिक करती रहेंगी। हाईकोर्ट ने निचली अदालतों के सभी डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जजों को निर्देश दिया था कि वे Cisco WebEx के जरिये वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई करें।

    Share:

    नागिन 5 का फर्स्ट प्रोमो रिलीज, हिना का कातिलाना अंदाज उड़ा देगा होश

    Fri Jul 31 , 2020
    कलर्स के पॉपुलर सीरियल नागिन के 5वें सीजन का फर्स्ट प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। साथ ही नागिन 5 की लीड एक्ट्रेस का चेहरा भी सबके सामने आ गया है। नागिन 5 में हिना खान नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं। हिना नागिन के रोल में बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved