शिमला। हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार में एक साल बाद कैबिनेट विस्तार हो गया है। शिमला में गुरुवार को राजभवन में 11 बजकर 15 मिनट पर 3 नए मंत्रियों ने शपथ ले ली है। कांगड़ा के नुरपूर से विधायक राकेश पठानिया, सिरमौर के पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी और घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग ने मंत्री पद की शपथ ली है।
राजभवन में आयोजित सादे समारोह में सबसे पहले पांवटा से विधायक सुखराम चौधरी ने शपथ ली। उन्होंने हिंदी में शपथ ली। इसके बाद नुरपूर से राकेश पठानिया ने अंग्रेजी में शपथ ली। अंत में बिलासपुर के घुमारवीं से विधायक राजेंद्र गर्ग ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने हिंदी में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह करीब पंद्रह मिनट तक चला है। बता दें कि अभी इन मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है।
बुधवार को मुख्यमंत्री की राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन की ओर से आधिकारिक तौर पर प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह का एलान किया गया था। हालांकि, ऐलान से पहले सुबह ही राजभवन के अलावा प्रदेश सचिवालय गहमागहमी शुरू हो गई थी। सुबह से ही सरकारी तंत्र शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुट गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved