img-fluid

राज्यसभा की दो सीटों पर 24 अगस्त को उपचुनाव, चुनाव आयोग ने की घोषणा

July 30, 2020

नई दिल्‍ली । राज्य सभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। ये उपचुनाव 24 अगस्त को होंगे। इसमें उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट के लिए ये चुनाव होने हैं। दरअसल, बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से उत्तर प्रदेश में और केरल में वीरेंद्र कुमार के निधन से यह सीटें खाली हुई हैं। इन सीटों पर कार्यकाल 2022 तक बचा हुआ है।

समाजवादी पार्टी (सपा) से राज्‍यसभा सदस्‍य रहे बेनी प्रसाद वर्मा का निधन इसी साल मार्च में हुआ था। सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद खास सहयोगी रहे वर्मा 1996 से 1998 तक केन्द्र की एच डी देवगौड़ा सरकार में संचार मंत्री और 2011 से 2014 तक कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में इस्पात मंत्री भी रहे। इसके अलावा वह प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री भी रह चुके थे।

वहीं, जानेमाने लेखक, वक्ता रहे वीरेंद्र कुमार का निधन मई में हुआ। वे मलयालम भाषा के अग्रणी दैनिक अखबार ‘मातृभूमि’ के प्रबंध निदेशक थे। वीरेंद्र कुमार तीन बार ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष रहे और निधन के वक्त वह समाचार एजेंसी के बोर्ड में निदेशक थे। इसके साथ ही वह लोकप्रिय अखबार की कमान भी संभाल रहे थे।

Share:

कानपुर शूटआउट : विकास दुबे का खास साथी गोपाल सैनी ने किया कोर्ट में सरेंडर, बम बनाने में है माहिर

Thu Jul 30 , 2020
लखनऊ । कानपुर के चौबेपुर विकरू कांड में मारे गए विकास दुबे के साथियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कस रहा है। इसी से परेशान होकर विकास के एक खास गुर्गे और एक लाख के इनामी बदमाश गोपाल सैनी ने बड़े नाटकीय ढंग से कानपुर देहात की जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved