कैग्लियारी। जुवेंटस को यहां चल रहे इटेलियन फुटबॉल लीग सेरी ए में कैग्लियारी के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में कैग्लियारी ने आक्रामक शुरुआत की,जिसका फायदा भी उसे मिला। मैच के आठवें मिनट में लुका गागलियानो ने गोल कर कैग्लियारी को 1-0 से आगे कर दिया। जियोवन्नी शिमोन ने हाफ टाइम से पहले अतिरिक्त समय मे गोल कर कैग्लियारी को 2-0 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
हालांकि, इस हार ने जुवेंटस को ज्यादा प्रभावित नहीं किया क्योंकि उन्होंने 2019-2020 सत्र के सेरी ए का खिताब पहले ही जीत लिया है। जुवेंटस ने सोमवार को सम्पदोरिया को 2-0 से हराकर खिताब जीता। यह क्लब का लगातार नौवां सेरी ए खिताब था।
सेरी ए अंकतालिका में, जुवेंटस के दूसरे स्थान पर रहने वाले इंटर मिलान पर चार अंकों की बढ़त के साथ 83 अंक हैं। दूसरी ओर, कैग्लियारी केवल 45 अंकों के साथ तालिका में 13 वें स्थान पर है। इस सीज़न के सीरी ए के आखिरी मैच में जुवेंटस 2 अगस्त को रोमा से भिड़ेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved