साउथ के जाने माने डायरेक्टर एस एस राजामौली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राजामौली के साथ-साथ उनका परिवार भी माइल्ड कोविड 19 पॉजिटिव है. इस बात की जानकारी राजामौली ने ट्वीट कर दी, जिसके बाद फैंस लगातार उनकी सेहत के लिए कामना करने लगे.
राजामौली ने अपने ट्वीट में लिखा- मेरे परिवार के सदस्य और मैं कुछ दिनों से हल्के बुखार से पीड़ित थे. आज रिजल्ट में माइल्ड कोविड 19 पॉजिटिव आया है. डॉक्टर के कहने पर हम लोग घर पर ही क्वारांनटीन है.
अपने अगले ट्वीट में राजामौली ने लिखा- हम सभी बिना किसी लक्षण के पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, हालांकि हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं. हम एंटीबॉडी डेवलेप होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम फिर प्लाज्मा डोनेट कर सके.
आपको बता दें डायरेक्टर एस एस राजामौली को फिल्म बाहुबली के लिए जाना जाता है. उन्होंने बाहुबली और बाहुबली 2 बनाई थी. इसके अलावा वो मगधीरा, साईं, छत्रपति जैसी बेहतरी फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ हैं. फिल्म का नाम आरआरआर है. इस फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम रोल में नजर आएंगे.
फिल्म का पहला शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है, वहीं बाकी की शूटिंग लॉकडाउन खत्म होने के बाद की जाएगी. राजामौली की फिल्म आरआरआर मेगाबजट फिल्म है जिसका प्लॉट दो स्वतंत्रता सेनानायों की लाइफ पर बेस्ड हैं. फिल्म के लिए राम चरण और जूनियर एनटीआर ने ट्रेनिंग में काफी मेहनत भी की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved