ब्रासीलिया हवे । विश्व भर में अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना से दूसरा सबसे अधिक बुरी तरह से प्रभावित देश बन गया है। ब्राजील में अब तक 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये उक्त जानकारी दी गई है।
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 90,134 हो गया है। यहां अब तक कोरोना के 2552265 मामले सामने आ चुके हैं। बतादें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक 1 लाख 53 हजार 720 लोगों की मौत हो चुकी है । 21 लाख 74 हजार अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं। वहीं कुल 3.36 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत यहां हो चुकी है ।
वहीं, भारत इस सूची में अभी तीसरे नंबर पर है। यहां 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, मौत के मामले में छठे नंबर पर है। भारत में अभी तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। जबकि इटली में 35129 और मेक्सिको में करीब 45 हजार लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। ब्रिटेन में अब तक 46 हजार के करीब लोगों की मौत हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved