संत नगर। मप्र के प्रोटेम स्पीकर, हुज़ूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने हुज़ूर विधानसभा की ग्राम पंचायतों में 6-6 एकड़ भूमि आरक्षित कर गौ शाला निर्माण संबंधी निर्देश एसडीएम कोलार एवं तहसीलदार हुज़ूर को दिए। शर्मा ने कहा राजस्व विभाग जल्द से जल्द जमीन के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर जनपद पंचायत फंदा को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करें जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
रामेश्वर ने बताया कि हुज़ूर विधानसभा की सभी 53 ग्राम पंचायतो में गौ शाला निर्माण सम्बंधी निर्देश दिए है। गौ शाला के लिए उपयुक्त जमीनें मिलते ही गौ शाला निर्माण संबंधी कार्यवाही की जाएगी। विधानसभा में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में एसडीएम कोलार राजेश गुप्ता, एसडीएम संत नगर मनोज उपाध्याय, अपर आयुक्त आर पी मिश्रा, एसडीएम संजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा देवेश मिश्रा, तहसीलदार संतोष मुद्गल, तहसीलदार दीपक पांडेय उपस्थित थे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved