जेरूसलम । इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे यैर नेतन्याहू ने अपने विवादित ट्वीट को लेकर भारतीय हिंदुओं से माफी मांगी है. वहीं, उनके पिता बता नेतन्याहू ने कहा है कि उनके बेटे की इस हरकत के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं था।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर सक्रिय यैर ने देवी दुर्गा की एक मॉर्फ्ड तस्वीर शेयर की थी. यैर ने जो तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी उसके चेहरे पर लायट बेन अरी का चेहरा लगा था. गौरतलब है कि लायट बेन अरी प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में अभियोजक हैं.
यैर के इस ट्वीट को लेकर जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी. अपनी सफाई देते हुए और भारतीय हिंदुओं से माफी मांगते हुए यैर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “मैंने एक व्यंगात्मक पेज से इजरायल के राजनीतिक चेहरों की आलोचना में ‘मीम’ ट्वीट किया था. मुझे नहीं पता था कि इस तस्वीर का हिंदू आस्था से कोई लेना-देना है. मुझे जैसे ही मेरे भारतीय दोस्तों के कमेंट से इसका पता चला तो मैंने ट्वीट हटा दिया. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.”
I’ve tweeted a meme from a satirical page, critizing political figures in Israel. I didn’t realize the meme also portrayed an image conected to the majestic Hindu faith. As soon as I realised it from comments of our Indian friends, I have removed the tweet. I apologize>>
— Yair Netanyahu🇮🇱 (@YairNetanyahu) July 27, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved