अम्मान । जॉर्डन हवाई अड्डे से पांच अगस्त से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बहाल होगी। जॉर्डन नागरिक उड्डयन नियामक आयोग के मुख्य कमिश्नर हैथम मिस्तो ने कहा, “जॉर्डन से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। उन्हें जरुरी टेस्ट से गुजरना होगा।”
उन्होंने बताया कि पांच अगस्त से जॉर्डन से 22 देशों के लिए उड़ान सेवा बहाल होगी और इस संबंध में हर दो सप्ताह में जानकारी दी जाएगी। श्री मिस्तो को अनुसार जॉर्डन आने वाले यात्रियों को यहां पहुंचने पर टेस्ट कराना होगा जबकि यहां से जाने वाले यात्रियों का विमान में चढ़ने से पहले टेस्ट कराया जाएगा।
जॉर्डन के स्वास्थ्य मंत्री साद जाबेर ने कहा कि रविवार को देश में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां इससे संक्रमितों की संख्या 1168 हो गयी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved