भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 12 साल के बच्चे की कूलर में उतरे करंट से मौत हो गई है। वहीं गौतम नगर में रहने वाले एक युवक ने फ ांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
कोलार पुलिस के अनुसार 12 वर्षीय साहिल यादव पिता संजय यादव शंकर मंदिर के पास ए-सेक्टर दामखेड़ा में रहता है। वह कक्षा पांचवीं पास कर इस साल छठवीं में पहुंचा था। कल दोपहर गर्मी होने के कारण परिजनों ने कूलर चलाया था। साहिल परिजनों के साथ कूलर के सामने सोया हुआ था। सोते समय वह पलटकर कूलर के पास पहुंच गया और उसका हाथ कूलर में टच हो गया। कूलर में करंट उतरा था, जिससे उसे जोर का झटका लगा। बच्चे के तड़पने की आहट से परिजन जगे और बिजली बंद की। लेकिन तब तक बच्चा बेसुध हो चुका था। उसे परिजन तुरंत जेके अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चेक करने पर मृत घोषिक कर दिया गया। इधर गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित गौतम नगर में नरेंद्र विश्वकर्मा (32) किराये का कमरा लेकर रहता था। कल दिन में वह अपने कमरे में फ ांसी के फं दे पर लटका मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कल मृतक के कमरे की तलाशी में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है, वहीं मोबाइल की डिटेल से खुदकुशी के कारणों का खुलासा होने की संभावनाजताई जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बेरोजगारी और आर्थिक में खुदकुशी करना वजह मानी जा रही है।
निगमकर्मी की संदिग्ध हालातों में मौत,जहर खाकर मजदूर ने दी जान
बजरिया थाना इलाके में रहने वाले नगर निगम के कर्मचारी की बीती रात संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। वह घर में स्थित अपने कमरे में बिस्तर पर बेसुध हालत में मिले थे। वहीं शाहजहांनाबाद थाना इलाके में रहने वाले एक मजदूर ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस दोनों केस की पड़ताल कर रही है। बजरिया थाना पुलिस के अनुसार राम नारायण शर्मा (48)निवासी मकान नंबर 408 पुराना काली मंदिर चांदबढ़ नगर निगम के कर्मचारी थे। वह अविवाहित थे और दो भाईयों के साथ रहते थे। कल रात साढ़े आठ बजे उनके भतीजे अंकित ने कमरे में उन्हें बेड पर अचेत हालत में देखा था और निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डाक्टरों ने राम नारायण को हमीदिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी। हमीदिया में डाक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रधान आरक्षक सतीष सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला हार्ट अटैक के बाद मौत का लग रहा है। आज शव का पीएम कराया जाएगा। पोस्टामार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। इधर, शाहजहांनाबाद इलाका स्थित बाचपेयी नगर मल्टी में रहने वाले 30 वर्षीय भरत पिता राजेंद्र ने बीती 26 जुलाई को घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। उपचार के दौरान बीती रात अस्पताल में उसकी मौत हो गई। खुदकुशी के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के बाद आत्महत्या के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved