कलर्स के पॉपुलर सीरियल नागिन का 5वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। नागिन 5 को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट है। हर कोई बस यही जानना चाहता है कि आखिर नागिन 5 में कौन सी टीवी एक्ट्रेस नागिन के रोल में नजर आएगी। नागिन 5 के लिए दीपिका कक्कड़ से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक का नाम सामने आ चुका है, वहीं पिछले लंबे समय से नागिन 5 के लिए एक्ट्रेस हिना खान का नाम भी सामने आ रहा था।
नागिन 5 के फर्स्ट लुक के साथ ही इस राज पर से भी पर्दा उठ गया है कि नागिन 5 की नागिन कौन है। नागिन 5 के फर्स्ट लुक में नागिन का चेहरा ढका हुआ है, लेकिन नागिन की आंखों से साफ पता चल रहा है कि ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस हिना खान है।
बता दें, हिना खान के अलावा एक्ट्रेस सुरभि चंदना के भी नागिन 5 में दिखने की चर्चा है। हालांकि सुरभि का लुक अभी आउट नहीं किया गया है। वहीं मेल लीड की बात करें तो नागिन 5 में मेल लीड एक्टर धीरज धूपर प्ले करेंगे। एक्टर धीरज धूपर इन दिनों एकता कपूर के हिट सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आ रहे हैं। इस सीरियल में धीरज करण का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं अब धीरज नागिन सीरीज का हिस्सा भी बनने वाले हैं।
धीरज धूपर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो इस शो को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है। ये उनके लिए नया है, लेकिन इसमें मजा आने वाला है। धीरज धूपर के अलावा हैक्ड फेम एक्टर मोहित मल्होत्रा भी नागिन 5 की स्टारकास्ट को ज्वाइन कर रहे हैं। मोहित भी सीरियल में अहम रोल में नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved