कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ते जा रहे महामारी कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में सैंपल जांच के अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। वर्चुअल जरिए से यह उद्घाटन होगा। कोलकाता के साथ-साथ नोएडा व मुम्बई में भी उच्च क्षमता वाली कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ होगी जिससे देश में परीक्षण करने की क्षमता बढ़ेगी, बीमारी की शुरुआती पहचान हो सकेगी और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल रहेंगे। इन सुविधाओं से कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। इन तीन उच्च क्षमता वाली परीक्षण सुविधाओं को रणनीतिक तौर पर आईसीएमआर- राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान, नोएडा, आईसीएमआर- राष्ट्रीय प्रजननीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, मुंबई और आईसीएमआर- राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र बीमारी संस्थान, कोलकाता में स्थापित किया गया है जो हर रोज 10 हजार से अधिक नमूनों का परीक्षण करने में सक्षम हैं। इन प्रयोगशालाओं में कोविड के अलावा अन्य बीमारियों का भी परीक्षण हो सकेगा और महामारी खत्म होने के बाद हेपेटाइटिस बी एवं सी, एचआईवी, माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस, साइटोमेगालोवायरस, क्लैमाइडिया,नीसेरिया,डेंगू इत्यादि बीमारियों के लिए भी परीक्षण कार्य होगा। एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved