इंदौर। संयोगितागंज पुलिस ने जुआरियों की तीन टोलियों की घेराबंदी की है। बताया जा रहा है कि वे लॉकडाउन में समय काटने के लिए जुआ खेल रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामाचरण शुक्ला नगर स्थित कब्रिस्तान में जुआ खेल रहे राहुल कैथवास, मनोज चौहान, मुकेश वर्मा और पवन पिता श्याम को गिरफ्तार किया है। एक टोली कब्रिस्तान के बाहर जुआ खेल रही थी, इनमें आनंद, नरेंद्र अजय और रोहित कराड़े को गिरफ्त में लिया है। नवलखा बस स्टैंड पर जुआ खेल रहे आकाश, अजय चितावले और राजकुमार भालसे को भी पकड़ा। एमआईजी पुलिस ने विकास नगर पानी की टंकी के पास जुआ खेल रहे अंकित, राजेश, प्रवीण उर्फ बापजी और बंटी निवासी अमर टेकरी को पकड़ा। तिलक नगर पुलिस ने रमाबाई नगर मंदिर के पास से जुआ खेल रहे मुकुंद राव, सागर पवार, अजय, बद्री, दीपक, शंकर, समीर शेख और योगेश को पकड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved