नोएडा, 26 जुलाई । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में जनता की मांग के बाद कोरोना (कोविड19) संक्रमित को अब घर पर ही आइसोलेशन कि सुविधा प्रशासन की तरफ से दी गई है। अब जिला प्रशासन घर पर आइसोलेट होने वाले लोगो के हालचाल फोन पर ही पूछेगा। इसके लिए जिले में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई है। जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने रविवार को बताया कि जिले में काफी दिनों से होम आइसोलेशन की मांग लोग कर रहे थे, इसको ध्यान में रखते हुए शासन ने इसकी अनुमति दे दिया है। ऐसे कोरोना (कोविड 19) के मरीज जिसको कोई लक्षण नहीं है, वो अब घर पर ही खुद को अलग थलग कर सकेंगे। लेकिन उनकी हालचाल पूछने के लिए जिले में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना रविवार को की गई है। सुहास एलवाई ने कहा कि इसके साथ ही एक कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसपर लोग कॉल करके कोरोना संबंधी जानकारी ले सकते है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved