img-fluid

इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतना बेहद महत्वपूर्ण : केमर रोच

July 26, 2020

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमर रोच ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतना बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि तीसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने में सफल होगी।

बता दें कि वेस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 137 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाये गए 369 रनों से 232 रन पीछे है।

मैच के दूसरे दिन, रोच 1994 में कर्टली एम्ब्रोस के बाद 200 टेस्ट विकेट लेने वाले विंडीज के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

रोच ने कहा,”मुझे लगता है कि हम अभी भी श्रृंखला जीत सकते हैं और यह हमारे लिए जाहिर तौर पर महत्वपूर्ण होगा। हम मैच में थोड़ा पीछे चल रहे हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि हम लड़ेंगे और इस मुश्किल परिस्थितियों से बाहर आएंगे।”

उन्होंने कहा, “अगर हम श्रृंखला जीतते हैं तो 200 विकेटों तक पहुंचना मेरा पसंदीदा क्षण होगा लेकिन अभी यह मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ क्षणों में से एक है।”

रोच ने यह भी स्वीकार किया कि 200 टेस्ट विकेटों के आंकड़ों तक पहुंचने के बाद अब उन्हें राहत मिली है।

रोच ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे दिमाग में यह मुकाम काफी ज्यादा घर कर गया था। मैं कुछ रातें सोया नहीं। अब इस पड़ाव को पार करना मेरे लिए अच्छा है। देखता हूं कि मैं कितने विकेट ले पाता हूं, 300 विकेट अच्छे होंगे। मैं वहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करूंगा। देखता हूं कि मैं कहां तक पहुंच सकता हूं।”

उन्होंने कहा कि 200 विकेट का आंकड़ा हासिल करने के बाद वह थोड़ा भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा,”यह कठिन था, लेकिन मैंने यहां तक पहुंचने के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। यह सब सकारात्मक है। हम सभी जानते हैं कि एक बार जब स्पेल टूट जाता है और उसके बाद फिर आप वापसी करते हैं तो निश्चित रूप से चीजें आपके लिए थोड़ी मुश्किल हो जाती है।”

उल्लेखनीय है कि रोच, एंडी रोबटर्स के 202 विकेट की बराबरी करने से एक विकेट दूर हैं। अगर रोच 300 विकेट तक पहुंचते हैं तो वह गैरी सोबर्स (235), माइकल होल्डिंग (249), जोएल गार्नर (259) को पीछे छोड़ देंगे। एमब्रोस ने ही आखिरी बार विंडीज के लिए टेस्ट में 300 विकेट लिए थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

अनुष्का के लिए केक बनाना क्वारंटीन में बिताया गया खास पल : कोहली

Sun Jul 26 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस महामारी के के कारण लगाए गए लॉक डाउन के दौरान अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए केक बनाया था और इसको उन्होंने क्वारंटीन में बिताया गया अपना खास पल बताया। कोहली ने बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved