इन्दौर। शहर में लॉकडाउन के दौरान एडवाइजरी कंपनी द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसको लेकर खुद पुलिस प्रशासन चकित है। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में धोखाधड़ी की घटना इसके पहले कभी नहीं हुई। कल जैसे लसूडिय़ा और विजयनगर क्षेत्र की आधा दर्जन कंपनियों के दफ्तरों पर छापे की कार्रवाई हुई तो यहां स्थित कई कंपनियों के दफ्तर बंद हो गए और उनके संचालक भूमिगत हो गए।
डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस तरह की धोखाधड़ी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कल क्राइम ब्रांच की टीम ने एडवाइजरी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की थी और उनके ठिकानों पर दबिश दी गई थी, हालांकि कुछ जगह मारे गए छापे के दौरान एडवाइजरी कंपनी के दफ्तरों में ताले लगे हुए मिले। क्राइम ब्रांच के एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ऐसी एडवाइजरी कंपनी जिन्होंने सेबी के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक से अधिक ठिकानों पर कार्यालय संचालित कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कई राज्यों के आवेदकों को झांसे देकर रुपए ऐंठने की शिकायतें की है। पुलिस लसूडिय़ा विजय नगर और अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे लोगों के खिलाफ सूची तैयार कर कार्रवाई करेगी। चिट फंड कंपनियों के खिलाफ भी अभियान जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved