img-fluid

संक्रमित मरीजों के 100 परिजनों का लिया सैंपल

July 26, 2020


एक ही परिवार के 5 पॉजिटिव को भेजा कोविड सेंटर…12 को पहुंचाया अस्पताल
इंदौर। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। विजय नगर, लसूडिय़ा एवं एमआईजी क्षेत्र में 3 दिनों में 30 मरीज मिले हैं।
एसडीएम पराग जैन ने बताया कि इन मरीजों में से एक ही परिवार के 5 मरीजों को जहां कोविड सेंटर भेजा गया है, वहीं अन्य 25 को अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 100 लोगों के सैंपल भी लिए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में यही पता चल रहा है कि सभी लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से ही चपेट में आए हैं। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मरीजों के आसपास के घरों के लोगों से भी अपील की गई है कि वे 2 गज की दूरी का पालन करते हुए घर से निकलें।
सर्वे फॉलोअप की समीक्षा
एसडीएम पराग जैन ने ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नंदानगर में विजय नगर, लसूडिय़ा एवं एमआईजी क्षेत्र के अधिकारियों, सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वे फॉलोअप में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाना चाहिए। अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम हो रही है तो कंट्रोल केविट सेंटर में एक्सपर्ट से समाधान कराने में मदद लें। उल्लेखनीय है कि तीनों इलाकों में 100 फीसदी सर्वे पूर्ण हो चुका है, जिसका फॉलोअप किया जा रहा है।
3 इलाकों के 8 मरीजों को भेजा अस्पताल
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोकनायक नगर, रेशम गली और समाजवादी इंदिरा नगर के 8 मरीजों को अस्पताल भिजवाते हुए उनके परिजनों व आसपास के घरों के दो दर्जन लोगों के सैंपल लिए हैं। तहसीलदार चरणजीतसिंह हुड्डा ने बताया कि जो लोग संक्रमित हुए हैं उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किसके संपर्क में आने से ये लोग चपेट में आए हैं।

Share:

15 अगस्त को अनलॉक होगा शिवराज के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोड मैप

Sun Jul 26 , 2020
भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप शिवराज सरकार तैयार कर रही है। मध्य प्रदेश के आत्मनिर्भर बनने के रोड मैप को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनता के सामने पेश करेंगे। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved