img-fluid

कोरोनाः पिछले 24 घंटे में 48 हजार नए केस, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 14 लाख के करीब

July 26, 2020

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हर दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें को कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक बार फिर 49 हजार के के करीब पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को देश में कोरोना के 48,661 मामले सामने आए, जबकि 705 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। देश में अब तक कोरोना के 13 लाख 85 हजार 522 कंफर्म केस हो चुके हैं। वहीं इससे पहले शुक्रवार को देश भर में कोरोना के 48,916 नए मामले सामने आए थे, जब​कि 757 मरीजों की मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 4 लाख 67 हजार 882 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 32 हजार 063 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 8 लाख 85 हजार 576 लोग ठीक हो चुके हैं और एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.91% हो गया है। दुनिया भर में भारत कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9,251 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से इस अवधि में 257 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,66,368 लोगों के शनिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि पिछले 24 घंटे में हुई 257 मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,389 हो गई है। शनिवार को विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद एक दिन में सर्वाधिक 7,227 लोगों को छुट्टी दी गई। प्रदेश में अभी तक कुल 2,07,194 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,45,785 लोग का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक 18,36,920 लोगों की जांच की गई है।
दिल्ली में कोविड-19 के मामले 1.29 लाख के पार
राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,142 नए मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक 1.29 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से अभी तक 3,806 लोग के मरने की सूचना है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के रोज नए मामले आने की दर करीब पांच प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामले आने का दर 5.5 प्रतिशत था जो शुक्रवार को कुछ कम होकर 5.3 प्रतिशत रह गया। वहीं शनिवार को लोगों के संक्रमण मुक्त होने का दर 87 प्रतिशत था. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 29 रोगियों की मौत हुई है।
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,081 नए मामले
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,081 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 54,712 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पूरे राज्य में संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मरनेवालों की संख्या 2,305 है। वहीं अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 180 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या जिले में 25,529 हो गई है। वहीं चार और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतकों की संख्या 1,572 है। विभाग ने कहा कि कुल 782 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी मिली है जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 39,612 हो गई। गुजरात में फिलहाल 13,944 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बिहार में कोविड-19 के 2,803 नए मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,803 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 11 लोग की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 232 लोग की मौत हुई है। विभाग का कहना है कि आज आए 2,803 नए मामलों में से 1,782 मामले वे हैं जिनकी जांच 23 जुलाई या उससे पहले हुई थी, जबकि बाकी 1,021 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।राज्य में शनिवार तक 36,314 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Share:

मेरी सरकार तीन पहियों वाली हैः उद्धव ठाकरे

Sun Jul 26 , 2020
उद्धव ठाकरे की चेतावनी- मेरी सरकार गिरानी है तो गिराओ, फिर देखता हूं बुलेट ट्रेन या रिक्शा में चुनाव करना पड़ा तो मैं रिक्शा ही चुनूंगा मुंबई। राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जिस किसी को मेरी सरकार गिरानी है वो गिराए, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved