अनुपम खेर ने शेयर की योग करते हुए तस्वीर,लिखा-‘अराजकता के बीच शांत रहना एक महाशक्ति है’
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते है।अनुपम अक्सर अपनी तस्वीरें और मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। इस बार अनुपम ने फैंस के साथ योग करते हुए अपनी दो तस्वीरें साझा की है। इसके साथ ही अनुपम ने इन तस्वीरों के पीछे की एक कहानी भी बताई है, जो काफी दिलचस्प है। दरअसल अनुपम ने इंस्टग्राम पर योग मुद्रा में अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-‘मेरे हाउस हेल्पर मदन ने ये सही तस्वीर क्लिक करने से पहले लगभग 30 फोटोज क्लिक की वो भी बिना फोकस के। मुझे गुस्सा आने लगा था और उसके बाद मैंने यह विचार पढ़ा। ‘अराजकता के बीच शांत रहना एक महाशक्ति है!’
अनुपम खेर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी खेर का एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी थी कि उनकी मां ने कोरोना को मात दे दी है और अब ठीक होकर घर भी आ गई है। अनुपम ने सोशल मीडिया पर फैंस के प्रति उनकी दुआओं और प्रेम के लिए आभार भी व्यक्त किया था।