ब्रासीलिया । दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 51,147 नए मामलों पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,343,366 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार रात को बताया कि इस दौरान 1,211 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 86,449 हो गयी हैं जबकि इस महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक करीब 16 लाख लोग ठीक हो गए हैं।
इससे एक दिन पहले ब्राज़ील में एक दिन के दौरान 55,891 लोगों के संक्रमित और 1,156 मरीजों की मौत की पुष्टि हुयी थी। अमेरिका के बाद ब्राज़ील कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है और मामलों के अनुसार ब्राज़ील फ़िलहाल नंबर दो पर है।
वहीं, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार पूरे विश्व में कोरोना से अबतक डेढ़ करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए है और 640,000 से अधिक लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 43.15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 67 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 905 लोगों की मौत हुई. दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved