• img-fluid

    आसान होगा कोरोना का इलाज अब वैज्ञानिकों ने 21 नई दवाओं की पहचान की

  • July 26, 2020


    लॉस एंजिलिस । कोरोना वायरस अब भविष्‍य के लिए बहुत चिंता का विषय नहीं रहेगा, लगातार के प्रयासों के बाद इस वायरस के तोड़ के लिए वैक्सीन की खोज में लगे वैज्ञानिकों ने एक और सफलता पाई है। जिसमें कि वैज्ञानिकों 21 ऐसी दवाओं की पहचान की है जो कोरोना वायरस को अपनी संख्या बढ़ाने से रोकती हैं। प्रयोगशाला में एक जांच के दौरान इन दवाओं की पहचान की गई। अमेरिका के सैनफर्ड बुरनम प्रीबिस मेडिकल डिस्कवरी इंस्टीट्यूट के अलावा इस रिसर्च में भारतीय मूल समेत कई देशों के वैज्ञानिक शामिल हैं।

    वैज्ञानिकों का कहना है कि आगे चलकर इनमें से किसी एक से या इनके मिश्रण से कोरोना के इलाज के बारे में सोचा जा सकता है। ‘नेचर जर्नल’ में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया है कि यह 21 दवाएं संक्रमण को प्रतिरूप बनाने से पहले ब्लॉक कर दती हैं। जो दवाएं वायरस को प्रतिरूप बनाने से रोकती हैं उनमें 13 पहले ही क्लीनिकल ट्रायल में हैं।

    शोध में इन दवाओं की खुराक को रेमडेसिविर के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने की बात कही गई है। रेमडेसिवीर को पहले से कोरोना के इलाज में कारगर बताया जा रहा है। इसकी मदद से कोरोना मरीजों की हालत में जल्दी सुधार हुआ था। फिलहाल इन 21 दवाओं का परीक्षण छोटे जानवरों के मॉडल्स पर हो रहा है। यदि यह सफल होता है तो वैज्ञानिक यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से क्लिनिकल ट्रायल की इजाजत मांगेंगे। वहीं इन दवाओं के सामने आने के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि मानव जीवन आगे कोरोना वायरस से बहुत घबराने वाला नहीं रहेगा, यह सामान्‍य फ्लू जैसा ही एक संक्रमण बनकर रह जाएगा।

    Share:

    पाकिस्तान ने लद्दाख के नजदीक तैनात किया जेएफ-17 फाइटर जेट

    Sun Jul 26 , 2020
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने स्कर्दू एयरबेस पर जेएफ-17 फाइटर जेट को तैनात किया है। यह एयरबेस लद्दाख के पास ही मौजूद है। यही नहीं पाकिस्तान ने एलओसी के पास स्थित अपने चार एयरबेसों पर भी हाईअलर्ट जारी किया है। जिसके चलते अब चीन के साथ पहले से ही तनाव में चल रहे भारत के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved