• img-fluid

    लालू प्रसाद इस महामारी के समय भी संजीदा नहीः सुशील मोदी

  • July 26, 2020

    पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद और लालू प्रसाद यादव पर करारा हमला बोला। कहा, करोड़ों के चारा घोटाले में राजद के सजायाफ्ता सुप्रीमो लालू प्रसाद इस महामारी के समय भी संजीदा नहीं हैं। वे संक्रमण रोकने के लिए बनाये गए कंटोनमेंट जोन को “एंटरटेनमेंट जोन” बता कर आपदाग्रस्त बिहारवासियों का मजाक उड़ा रहे हैं। लालू प्रसाद ने टूटी सड़कों से होने वाली परेशानी, बाढ़ से घिरे गांव और बदहाल स्कूलों से बढ़ती अशिक्षा तक का मजाक बनाया था। राजद बिहार को फिर से राष्ट्रीय उपहास का पात्र बनाना चाहता है, लेकिन एकजुट एनडीए उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होने देगा।

    डिप्टी सीएम ने कहा कि लद्दाख सीमा पर चीनी अतिक्रमण के प्रयास का मुंहतोड़ जवाब देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबल नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने चीनी अर्थव्यवस्था को भी करारा झटका दिया। टिकटाक सहित 59 चीनी मोबाइल एप पर रोक लगा दी गई। इससे देश के आईटी सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़े। लेह सीमा पर प्रधानमंत्री के सिंहनाद के बाद भारत सरकार ने आपूर्ति और निर्माण का किसी भी प्रकार का ठेका चीनी कंपनियों को नहीं देने का बड़ा फैसला किया। अब बिहार सरकार भी चीनी कंपनियों को प्रतिबंधित करने के लिए केंद्र के अनुरूप नियम बनायेगी। कांग्रेस, राजद और वाम दल भले ही चीन की भाषा बोलें, लेकिन बिहार हमेशा देशहित के साथ खड़ा रहेगा।

    उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में लागू पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने में सख्ती, कंटोनमेंट जोन की पहचान करने में तत्परता, रोजाना 20 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच का लक्ष्य, इलाज में तेजी और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता में वृद्धि से कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य होने की दर फिर से बढ़ने लगी है। रिकवरी रेट 51.80 से बढ़कर 63 फीसद हो गया। जिस समय रोग प्रतिरोधक क्षमता और महामारी को जीतने का मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है, राजद लोगों में मृत्यु का भय पैदा करने के लिए गलत आंकड़े दे रहा है। (एजेन्सी, हि.स.)

    Share:

    राजस्थान के युवा क्रिकेटर रीशान्त सिंह बने फ्रांसीसी कम्पनी वैल्यंट स्पोर्ट्स के ब्रांड एम्बेसडर

    Sun Jul 26 , 2020
    नई दिल्ली। फ्रांसीसी कम्पनी वैल्यंट स्पोर्ट्स ने राजस्थान के युवा क्रिकेटर रीशान्त सिंह नरवत को यूरोप विशेष कर फ्रांस में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। जयपुर निवासी रीशान्त इन दिनों फ्रांस की ईडीसी यूनिवर्सिटी पेरिस से स्पोर्ट्स मेनेजमेंट में एमबीए की पढ़ाई कर रहे है। उन्होंने कोटा यूनिवर्सिटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved