UCIL Recruitment 2020: भारत सरकार (Govt of India) 10वीं, 12वीं पास और साइंस से ग्रेजुएट्स (BSc) को अपनी कंपनी में नौकरी पाने का मौका दे रही है। इसके लिए यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली हुई है। बीते कई दिनों से इसके लिए आवेदन क प्रक्रिया जारी है। अब उम्मीदवारों को एक और मौका मिला है। आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
अगर आपने इन भर्तियों के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास अब भी मौका है। आधिकारिक नोटिफिकेशन, आवेदन की तारीख बढ़ने के संबंध में जारी नोटिस और आवेदन के लिंक्स आगे दिए जा रहे हैं।
पदों की जानकारी व सैलरी
ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल) – 4 पद (सैलरी – 33,994 रुपये प्रति माह)
माइनिंग मेट ‘सी’ – 52 पद (सैलरी – 33,087 रुपये प्रति माह)
बॉयलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट ‘ए’ – 3 पद (सैलरी – 32,180 रुपये प्रति माह)
वाइंडिंग इंजन ड्राइवर ‘बी’ – 14 पद (सैलरी – 32,633 रुपये प्रति माह)
ब्लास्टर ‘बी’ – 4 पद (सैलरी – 32,633 रुपये प्रति माह)
अप्रेंटिस (माइनिंग मेट) – 53 पद
अप्रेंटिस (लैब असिस्टेंट) – 6 पद
कुल पदों की संख्या – 136
आवेदन कब तक
आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है। आवेदन की शुरुआत 18 मई 2020 से हुई थी। अंतिम तारीख 22 जुलाई 2020 थी। इसे अब बढ़ाकर 10 अगस्त 2020 कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन का लिंक आगे दिया जा रहा है।
सामान्य और ओबोसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। महिलाओं व अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
जरूरी योग्यताएं
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं व उम्र सीमा अलग-अलग है। किस पद के लिए क्या योग्यता है, इसकी जानकारी आगे दिए गए नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
चयन प्रक्रिया – खाली पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के जरिए किया जाएगा।
UCIL apprentice vacancy 2020 notification के लिए यहां क्लिक करें।
UCIL bharti 2020 के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन का समय बढ़ने के संबंध में जारी नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
UCIL की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved