नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1025 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3777 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 128389 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1866 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।
दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 128389 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1025 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में आज कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3777 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1866 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 110931 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।
दिल्ली में 13681 अभी एक्टीव केस हैं। वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 702 है। वहीं दिल्ली में 7778 लोगों को होमेआईसोलेसन में रखा गया है। वहीं दिल्ली में 908735 लोगों की अबतक कोरोना जांच हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved