नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है। देश में संक्रमितों की संख्या अब 13 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 13 लाख 36 हजार 861 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लाख 49 हजार ठीक भी हुए हैं। चार लाख 56 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48 हजार 916 नए मामले सामने आए और 757 लोगों की मौतें हुईं।
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है, लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,248,194), ब्राजील (2,348,200) में हैं। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को कांगडा जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी है। प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमण के कुल 41 नये मामले सामने आए। कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि मरीज कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी इलाके के अम्ब गांव का रहने वाला था तथा अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर डी धीमान ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1876 हो गयी है। इन 41 मामलों में कांगड़ा के दो सेना जवान भी शामिल हैं।
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,068 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 53,000 के पार हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमित मरीजों की संख्या अब 53,631 है। बयान में कहा गया कि पूरे राज्य में संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में 26 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मरनेवालों की संख्या 2,283 है। वहीं अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 176 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या जिले में 25,349 हो गई। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतकों की संख्या 1,568 है। विभाग ने कहा कि कुल 872 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी मिली है जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 38,830 हो गई। गुजरात में फिलहाल 12,518 मरीजों का इलाज चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved